Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank will announce the examination dates for CBSE Boards 2021 on December 31 at 6 pm. The minister on Friday made this announcements on his Twitter handle.
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेट को लेकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों लगातार असमंजस की स्थिति में हैं. हालांकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस बात की पहले ही जानकारी दे चुके थे कि परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को समय दिया जाएगा यानि कि फरवरी में परीक्षा होने की खबरें फर्जी हैं. अब इस बात का जवाब मिलने का समय आ गया है.
#CBSEBoardExam2021Date #RameshPokhriyalNishank #EducationMinister