Ravi Shastri की जगह होते तो क्या करते? इस सवाल के जवाब पर Justin Langer का जवाब | Oneindia Sports

Views 954

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच गवा चुकी टीम इंडिया के लिए बाकी बचे मैच काफी संघर्ष भरे होने वाले हैं क्युकी पहले मैच के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौट चुके हैं तो वहीं स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी चोटिल हो कर भारत लौट चूक हैं। ऐसे में बाकी बचे मैचों में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम के मुख्या कोच रवि शास्त्री के लिए ये समय काफी चुनातिपूर्ण हैं। तो वहीं इसी बीच, जब ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच से पूछा गया कि वह अगर भारतीय कोच रवि शास्त्री की जगह पर होते तो क्या करते, इस सवाल से ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लंगर कन्नी काटते नज़र आये।

It’s none of Australia head coach Justin Langer’s business to think what India head coach Ravi Shastri must be saying to motivate his players after India recorded their lowest total ever in Test cricket a few days ago in Adelaide. The former Australia opener does ‘empathise’ with his opponents for getting bundled out for 36 in the second innings of the day-night Test but at the same time he does not want to take the ‘stress’ of being in Shastri’s shoes.

#INDvsAUS #JustinLanger #RaviShastri

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS