Australia head coach Justin Langer on Tuesday, however said, that his side just plans on how to dismiss Virat Kohli rather than focusing on how to taunt the Indian skipper. The former Australia opener agreed that the tricky part is to execute the plans against a batsman of Kohli’s stature. “The next trick is to execute them, hopefully, keep him out of the game with his runs. At the end of the day, that’s where he is going to have the biggest impact. We’ve seen a lot of him now, and he has seen a lot of us too. It will be an amazing contest.”
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान दिया है. जस्टिन लैंगर ने कहा है कि इस बार विराट कोहली के लिए उन्होंने और उनकी टीम ने अलग प्लान बनाया है. एडिलेड टेस्ट मैच शुरू होने से पहले जस्टिन लैंगर मीडिया से मुखातिब हुए. जहाँ, जस्टिन लैंगर ने सारे सवालों के जवाब दिए. साथ ही कैमरन ग्रीन और ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर भी उन्होंने साफ़ कर दिया. विराट कोहली एडिलेड टेस्ट मैच खेलने के बाद वापस भारत लौट आएँगे. और टीम इंडिया उनकी सर्विस मिस करने वाली है. कोहली के होने की वजह से टेस्ट सीरिज में रोमांच बना हुआ रहता. पर पिता बनने जा रहे हैं तो उन्होंने बीसीसीआई से छुट्टी ले ली है. ऐसे में कोहली हर हाल में चाहेंगे कि कम से कम एक मैच जिताकर ही वो भारत लौटे.
#ViratKohli #JustinLanger #Adelaide