मणिपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी. बृंदा ने राज्य सरकार को अपना पुलिस वीरता पदक लौटा दिया है। फिलहाल अदालत में राज्य सरकार और टी बृंदा आमने-सामने हैं। अब सवाल यह उठता है कि जो आईपीएस ऑफिसर स्थानीय ड्रग माफिया के लिए कड़ी चुनौती बन चुकी है, अपराधियों पर शिकंजा कसने में जिसने कोई कसर नहीं छोड़ी, आखिर उसे अपना वीरता पुरस्कार क्यों लौटाना पड़ता है? क्या अपराधियों से ज्यादा सिस्टम से लड़ना मुश्किल होता है? क्या यह सब वो अपनी नौकरी के लिए कर रही है, या फिर दुनिया को बदल देने के लिए? जानने के लिए देखिए ’पत्रिका’ के खास शो ’आधी दुनिया, पूरी बात विद तसनीम खान’ का 25th Episode- Thounaojam Brinda ने क्यों लौटाया पुलिस वीरता पदक?: