शामली कें कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी भक्ति सुशील शर्मा ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर झूठे मुकदमे में फंसाकर भेज भिजवाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है। थाना क्षेत्र के गांव भभीसा निवासी व्यक्ति सुशील शर्मा ने गुरूवार को थाने पर तहरीर देकर बताया कि गांव डांगरौल निवासी हिस्ट्रीशीटर बदमाश सतेंद्र जावला उर्फ पप्पू पुत्र जयपाल उसके परिवार से रंजिश रखता है। महिला का आरोप है कि सतेंद्र जावला ने कई दिन पूर्व उसके फोन पर फोन कर परिवार के लोगों को झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी है। जिसकी रिर्कोडिंग उसके पास मौजूद है। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।