शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में सुपर ट्रांसपोर्ट के सामने सोमवार शाम के समय एक युवक ने राजगढ़ निवासी युवक के साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने फिरोज मेवाती निवासी काछीखेड़ा जिला राजगढ़ की शिकायत पर शाजापुर निवासी सोनू अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फरियादी फिरोज ने पुलिस को शिकायत की थी कि आरोपी सोनू ने उसका रास्ता रोका और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी