शाजापुर। जिले के कालापीपल थाना क्षेत्र के ढाबला हुसैनपुर में एक विवाहिता से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। खास बात यह है कि मामले में पीड़िता द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 24 वर्षीय विवाहिता निवासी ग्राम डाबला हुसैनपुर ने शिकायत की है कि महेश मालवीय निवासी ग्राम ढाबला हुसैन ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी महेश के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।