शाजापुर। शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट कर गाली गलौज की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी । आरोपियों ने युवक से 13500 रुपये भी छीन लिए। मामले में पीड़ित अजय जयसवाल निवासी कमालपुरा कालापीपल ने पुलिस को शिकायत की । जिस पर पुलिस ने आरोपी विष्णु मीणा निवासी शुजालपुर मंडी और विनय मीणा निवासी फ्रीगंज शुजालपुर मंडी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी शुजालपुर के प्रेम नगर में किराए के मकान में रहता है। वहीं पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर रुपए छीन लिए।