शाहजहांपुर: जिले के थाना कलान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमे पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम अमरपाल पुत्र राजाराम है जो थाना क्षेत्र के गांव का गूंदोरा दाउदपुर का रहने वाला है। वहीं आरोपी के पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल व तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस एवं 700 रूपये नगद बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।