उज्जैन की बड़नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बुलेट सहित पांच चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बड़नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर और थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति की सक्रियता के कारण 4 बाइक एक बुलेट बाइक समेत 5 बाइक जब्त की गई। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना कबूल कर लिया।सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक बड़नगर से ही चोरी करना बताया। थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भूमलवास से तीन व्यक्ति ओमप्रकाश पिता निर्भय, जीवन पिता कैलाश चौहान, लाखन पिता इंदर लाल कुमावत को गिरफ्तार किया गया।