लखीमपुर खीरी:-नीमगांव थाना क्षेत्र के सिकन्द्राबाद में कल टेक्टर ट्राली चोरो होने से नाराज ग्रामीणों द्वारा चौराहा जाम करने के मामले में पुलिस ने 18 नामजद व 100 अज्ञात लोगो के खिलाफ सड़क जाम करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।नामजद लोगों में सिकंदराबाद अमेठी और बईबहा के लोग शामिल हैं यह जानकारी नीमगांव कोतवाल गजेंद्र सिंह ने दी।