लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामूहिक नमाज अता करने का प्रयास करने पर थाना झिंझाना पुलिस द्वारा कृत वैधानिक कार्यवाही की गई। जनपद शामली कस्बा थानाक्षेत्र झिंझाना के ग्राम गुज्जरपुर स्थित मस्जिद में कुछ व्यक्तियों द्वारा सामूहिक नमाज अता करने का प्रयास किया गया जिसकी सूचना गश्त के दौरान थाना झिंझाना पर नियुक्त उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र को प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच की गई , जिसके उपरांत 13 नामज़द समेत कुल 15 व्यक्तियों के विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।