इमरजेंसी ना हो तो अपने घरों से ना निकले और सरकार के निर्देशो का पालन करें। कल जुमा का दिन है और सब ही अपने अपने घरों में जोहर की नमाज अदा करें। एक बात खास तौर से कहना है कि आजकल जमात के ताल्लुक से जो बातें चल रही हैं, गलतफहमी का शिकार नहीं होना चाहिए और जो भी सरकार की तरफ से पाबंदी है उसका ख्याल करें। जमात के ताल्लुक से और मरकज के ताल्लुक से जो अफवाह है उस पर ध्यान ना दें। एक बात और अभी चंद दिन बाद शब-ए-बारात आ रही है शब-ए-बारात पर भी अभी की तरह बाहर नहीं निकलना है घरों के अंदर रहकर इबादत कीजिए और मरहूमो के लिए मख्फिरत की दुआ कीजिए।
शहर काज़ी भोपाल
मुश्ताक़ अली नदवी साहब