देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है । वायरस के चलते देश में लॉक डाउन है व कई शहरों में कर्फ्यू जारी है। वही सरकार द्वारा सबको सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए कहा जा रहा है। आज शुक्रवार (जुम्मा) के दिन मुस्लिम समाज द्वारा विशेष नमाज अदा की जाती है लेकिन जहा सावधानी के चलते सारे मन्दिर व ऐतिहासिक धरोहर को बंद किया गया है उसको देखते हुए कल शहर काजी इशरत अली द्वारा फरमान जारी किया गया था कि कोई मुस्लिम जुमा की नमाज पढ़ने मस्जिद न जाते हुए अपने ही घर और नमाज अदा करे। वही इंदौर के सदर बाजार मस्जिद ने भी इसी फरमान के चलते मस्जिद से एलान कर सब को इत्तला कर दी थी कोई मस्जिद ना आए और अपने ही घर पर नमाज अदा करे। साथ ही मस्जिद में जुमा की नमाज़ तो अदा की गई, केवल 5 नमाजियों द्वारा नमाज़ में सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा गया।