शामली। गत दिवस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोतवाली पहुंचे कैराना विधायक नाहिद हसन के साथ कैराना पुलिस की हुई नोक झोंक के बाद पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ सरकारी कार्यो में बाधा डालने सहित महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। गत गुरूवार को कैराना विधायक नाहिद हसन दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कैराना कोतवाली पहुंचे थे। जहां उन्होने पुलिस पर अवैध वसूली करने सहित भ्रष्टाचार करते हुए पीड़ित परिवार को ही उल्टा जेल भेजने का आरोप लगाया था। यही नही विधायक ने कैराना पुलिस पर महिलाओं को भी कोतवाली बैठाकर परेशान करने का आरोप लगाया था। इस दौरान उनकी कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा के साथ नोकझोक हुई थी। मामले में शुक्रवार को कैराना विधायक नाहिद के खिलाफ पुलिस द्वारा सरकारी कार्यो में बाधा डालने सहित कोविड-19 का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि गुरूवार को विधायक नाहिद हसन अपने 30-40 समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे थे, फिलहाल जनपद शामली में मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।