आगरा। मुंबई के इंजीनियर युवक को ऑनलाइन शादी का रजिस्ट्रेशन कराना महंगा पड़ गया। जहां फाइव स्टार होटल में शादी का कहकर थर्ड क्वालिटी के होटल में बैठा दिया गया। युवक के मुताबिक युवती ने अपने आप को डॉक्टर बताया था । जबकि वह सिर्फ बीएससी पास है। ग्यारह दिसम्बर को युवक की शादी होनी थी। युवती के परिजनों के अनुसार शादी में पच्चीस लाख का दहेज मांगा गया। झगड़े की शिकायत पर थाना एत्माद्दौला पुलिस दूल्हे को पिता सहित ले थाने आई । पुलिस के अनुसार युवक और युवती के परिजनों को बैठाकर विवाद को सुलझाने का प्रयास जाएगा