सुलतानपुर. सगे भतीजे ने जमीन की लालच में जीजा के साथ मिलकर अपने चाचा को गड़ासे से काटकर मौत के घाट उतार दिया था। कूरेभार पुलिस एवं स्वाट टीम ने रामकृपाल मौर्य हत्याकांड के आरोपित एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर एक गडासा, चाकू, कटर के टुकडे आदि बरामद किए हैं। एडीशनल एसपी शिवराज ने सोमवार को रामकृपाल मौर्य हत्याकांड का बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि 6 फरवरी को पुलिस चौकी धनपतगंज क्षेत्र के सरैया भरती गांव में रामकृपाल मौर्य ( 52) पुत्र राम अभिलाष की लाश सुबह उसके घर मे मिली थी। हत्या की खबर मिलते ही गांव में फैली सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार रात हरौरा नहर पटरी के पास से आरोपित सुखदेव पुत्र शिवलाल मौर्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि हमारे चाचा रामकृपाल मौर्या गांव में रहकर खेती बाडी करते थे जिनकी कोई संतान नही थी। मेरे एक और चाचा रामपाल मौर्या थे जिनकी कोई सन्तान नही थी जिनकी मृत्यु हो गयी थी। चाची की देखभाल मेरे चाचा रामकृपाल करते थे। मेरी बहन की शादी में मेरे चाचा ने पैसे खर्च किया थे। पैसे के लेनदेन को लेकर मेंरे चाचा दबाव बना रहे थे कि तुम लोगो ने पैसा नही दिया तो अपना खेत व मकान जिसको चाहूगा उसको दे दूंगा। हमने अपने जीजा दिनेश मौर्या के साथ मिलाकर अपने चाचा की हत्या कटर एवं गड़ासे से की थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया है। दूसरे फरार की तलाश कर रही है।