खरगोन: राममंदिर भूमि-पूजन का जश्न मनाना पड़ा महंगा, आतिशबाज़ी करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bulletin 2020-08-05

Views 283

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकंड पर शुभ मुहूर्त में राम मंदिर की नींव रखी। करीब 492 साल से मंदिर बनने का सपना देख रहे हर रामभक्त की मुराद पूरी हो गई। मंदिर के भूमिपूजन का जश्न देशभर में लोगों ने अपने-अपने तरीके से मनाया। खरगोन में भी कुछ युवकों ने पटाखे चलाकर जश्न मनाना चाहा, लेकिन वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस उन्हें पकड़कर थाने ले गई। हिरासत में लिए जाने के विरोध में थाने पर भीड़ जमा हो गई।


अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान शहर में कई लोगों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। सराफा बाजार में आतिशबाजी कर रहे युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और कोतवाली ले आई। इसके बाद कोतवाली में भीड़ हो गई। यहां हिंदू संगठन व भाजपा से जुड़े कई लोग पहुंच गए। उन्होंने कहा कि युवाओं की कोई गलती नहीं है। करीब ढाई घंटे तक हंगामा हुआ। इसके बाद वरिष्ठ लोगों के कहने पर पुलिस ने युवाओं को छोड़ दिया। युवा सीधे सराफा बाजार पहुंचे और दोबारा आतिशबाजी का प्रयास करने लगे। इसके बाद एसडीओपी और एसडीएम अभिषेक गेहलोत पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ लोगों से चर्चा की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS