Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das on Friday increased the limit of contactless card payment from Rs 2,000 to Rs 5,000. This facility will be effective from 1 January 2021. Apart from this, it is also said to provide 24x7x365 to Real Time Gross Settlement (RTGS).
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट की सीमा को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दी है. यह सुविधा 1 जनवरी 2021 से प्रभावी हो जाएगी.इसके अलावा रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को 24x7x365 उपलब्ध कराने का भी कहा है.
#RBI #ContactlessCard Transection