लगातार तीन दिनों की बैठक के बाद अब RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रेडिट पॉलिसी बैठक के फैसलों का एलान (RBI MPC Meeting) कर दिया है. कर्ज सस्ता होने और ईएमआई का बोझ कम होने का इंतजार कर रहे लोगों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है. रिजर्व बैंक ने रिकॉर्ड 9 वीं बैठक में भी रेपो रेट को कम नहीं किया है. आरबीआई ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है.
#RBI #MonetaryPolicy #RBIMPCmeeting #ShaktikantaDas #RBICreditPolicy #Loan #EMI #RepoRate
~HT.97~ED.148~PR.147~