शामली। दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर गुरुवार को भी भाकियू के आह्वान पर मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली और हापुड़ से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली से रवाना हुए। मेरठ में सुबह से ही सिवाया टोल प्लाजा का एक लेन बिल्कुल किसानों के लिए फ्री करा दिया गया था। हालांकि भाकियू के जिला प्रवक्ता बबलू जिटौली का दावा था कि पांच लेन किसानों के लिए फ्री की गई थीं। जिले के विभिन्न भागों से सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली गए। उधर, शासन के आदेश पर हाईवे जाम न हो तो इसके लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।