David Warner की चोट से राहत महसूस कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई कोच, जानिए क्यों | Oneindia Sports

Views 83

A groin injury has ruled David Warner out of at least the first Test against India and Australia coach Justin Langer says the temporarily vacant opening slot will go to the one who performs well for Australia A in the upcoming tour games against the visitors.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टार सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए लेकिन उनके चोटिल होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर को ज्यादा चिंता नहीं है। वार्नर के चोटिल होने के बाद टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि, इसकी वजह से उनके उपर से दवाब कम हो गया है। उन्होंने कहा कि, इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है कि मैं थोड़ी राहत महसूस कर रहा हूं। हमने पहले दो वनडे मुकाबले जीत लिए हैं और अब मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है कि टेस्ट टीम में किसका चयन होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS