शाहजहांपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र से गुजरने वाली खन्नौत और गर्रा नदी में किसी केमिकल के छोड़े जाने के बाद से मछलियां ऊपर आ गई जिन को पकड़ने को लेकर यहां के लोगों में होड़ मच गई जगह जगह पर जाल डालकर तो कोई गंडी डालकर मछलियों को पकड़ता नजर आया लेकिन ऐसे में जिले का कोई भी आला अधिकारी इनकी सुध लेने नहीं आया कि आखिर नदियों में किस प्रकार का केमिकल छोड़ा गया है।वहीं अगर इन मछलियों से अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है फिलहाल जिले में गुजरने वाली दोनों नदियों के छोरों पर मछली पकड़ने वालों की होड़ मची हुई है।