Steve Smith top scored with 104 off 64 balls as Australia posted a mammoth 389-runs total for India to chase in the second ODI. Aaron Finch and David Warner both scored half centuries, stitching a 142-run stand for the opening wicket. Labuschagne and Glenn Maxwell also contributed with respective fifty-plus scores. In reply, India lost the game by 51 runs and thus the 3-match ODI series.
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 390 रन का लक्ष्य है। इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 338 रन ही बना पाई। 51 रन से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई ।इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मार्नस लाबुशाने और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 389 रन बनाए।
#INDvsAUS #2ndODI #MatchHighlights