Team India came back strongly in Rajkot to avenge their Mumbai defeat with a 36-run win over Australia in the second ODI here on Friday (January 17) to level the series. Virat Kohli and his boys learnt from the mistakes they committed in Mumbai and first posted a more challenging total of 340-6, featuring 96 from Shikhar Dhawan, 80 from KL Rahul and Virat Kohli's 78, to set a mammoth total for Australia to chase. The tourists in response were bundled out for 304 all out and lost the match.
राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दे दी. तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 49.1 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई.
#ViratKohli #Rajkot #INDvsAUS