शाजापुर जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 पर पनवाडी के पहले दो बाइक आमने सामने टकरा गई। जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डायल हंड्रेड के पायलट संजीव सूर्यवंशी और आरक्षक सुरेश सोराष्ट्रीय ने जिला अस्पताल पहुंचाया डायल 100 के स्टाफ ने बताया कि घायल किशोर गोस्वामी राजगढ़ जिले के गांव का रहने वाला है। घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी।