इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में दो बाइक आपस में टकरा गई। इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि युवक मंदिर जा रहा था, तभी सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी और जिससे युवक बाइक से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।