लखीमपुर खीरी: कार चला रहे युवक ने पिस्टल और दोनाली बंदूक से दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से अफरातफरी मच गई। सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर ली है। सदर कोतवाली पुलिस ने रमियाबेहड़ के मूल निवासी और वर्तमान में मोहल्ला सिकटिया में रहने वाले आयुष वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक अज्ञात के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।एडिशनल एसपी ने बताया कि नामजद आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। और लाइसेंसी शस्त्र भी बरामद कर ली गई है । अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।