India kick off their tour Down Under with a three-match ODI series, the first of which takes place on Friday in Sydney. Both teams are almost full-strength, with Rohit Sharma being the only big-name player not to feature.Aaron Finch will continue to lead Australia, with Pat Cummins serving as his deputy. KL Rahul was named vice-captain of India's limited-overs side in Rohit Sharma's absence.
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ हो रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार 27 नवंबर को खेला जाएगा।27 नवंबर को भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला शुरू हो जाएगा, जो कि सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा।
#IndvsAus #1stODI #PlayingXI