India vs Australia 2nd ODI : Predicted Playing 11 of Team India for Sydney ODI| वनइंडिया हिंदी

Views 87

After slumping to a crushing defeat in the opening ODI, Virat Kohli-led India will look to rebound strongly when they head into the second One-Day International (ODI) of the three-match series against Australia at the Sydney Cricket Ground (SCG) on Sunday. On Friday, Australian skipper Aaron Finch and opener David Warner slammed a century each to help their side swept aside the Men in Blue by 66 runs in the first ODI in Sydney to take a 1-0 lead in the series.

पहला मैच हारने के बाद दबाव टीम इंडिया पर काफी ज्यादा है. टीम इस समय संतुलित नहीं है. इसके पीछे की बड़ी वजह हार्दिक पंडया की गेंदबाजी न कर पाना है. पांड्या गेंदबाजी करने क लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं. और इस बात को वो स्वीकार भी चुके हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि भारत का छठा गेंदबाज कौन होगा? और अगर नहीं हुआ तो फिर टीम इंडिया के पास कोई और विकल्प ही नहीं बचता है. सिवाय प्लेयिंग इलेवन में बदलाव के. अगर सीरिज बचानी है तो कुछ बड़े बदलाव करने होंगे. और सातवें नम्बर पर जडेजा के साथ किसी एक और खिलाड़ी को लाना होगा जो गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी करता हो. इसके बाद टीम चार मुख्य गेंदबाज के साथ जा सकती है.

#TeamIndia #ViratKohli #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS