India vs South Africa 1st ODI: India wins 1st ODI match in Durban . In the first match between India and South Africa in Durban, India defeated South Africa by six wickets. India has won the Durban ground for the first time. The biggest contribution in this win was the captaincy of Virat Kohli, the captain of India. Along with this many records were made for India in this match. In reply to 269 runs in South Africa's first innings, Virat Kohli scored his first ODI century and 33rd ODI century in South Africa. At the same time, you can tell that the pair of Kohli and Rahane put on the wicket so much that the bowlers of the host team were stunned. This pair brought India closer to victory.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन मे चल रहे पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया. भारत ने पहली बार डरबन के मैदान पर जीत दर्ज की है। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी का रहा. इसके साथ ही इस मैच में भारत के लिए कई रिकॉर्ड बन गए. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में 269 रन के जवाब में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में पहला और अपने करियर का 33 वां वनडे शतक लगाया. वहीं आपको बता दे कि कोहली और रहाणे की जोड़ी ने विकेट पर इस कदर पैर जमा लिए की मेजबान टीम के गेंदबाजों के दांव धरे के धरे रह गए. इस जोड़ी ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया.