उज्जैन के मक्सी रोड़ पर शंकरपुर के पास आज एक बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बस में सवार 14 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। दरअसल पूरा मामला उज्जैन के मक्सी रोड़ पर शंकरपुर के पास का है। जहां आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कानपुर से अहमदाबाद जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही पवासा पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है। एएसपी अमरेंद्र सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि लाकडाउन के बाद घर लौटे मजदूर फिर से काम करने के लिए अहमदाबाद फैक्टरी पर जा रहे थे। तभी शंकरपुर के पास यह सड़क हादसा हुआ है। पुलिस के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक 14 लोग घायल हुए हैं। जबकि एक यात्री की मौके पर ही मौत हो चुकी है। जिसका जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम चल रहा है।