उज्जैन। उपचुनावों के नतीजों के ठीक पहले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा पहुँचे महाकाल की शरण मे बाबा महाकाल का पूजन अभिषेक कर लिया। बाबा महाकाल का आशिर्वाद लिया प्रभात झा ने। जब महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का पूजन कर रहे थे तब अचानक से बसपा के विधायक संजू कुशवाह परिवार सहित महाकाल मंदिर पहुचे। उन्होंने भी प्रभात झा के साथ पूजा अर्चना की। इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी हो सकते क्योंकि इस समय बीजेपी और कॉग्रेस में विधायक कब इधर उधर हो जाये ये भरोसा नही होता है। ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा से सामान्य भेट हुई मीडिया ख़ास बातचीत की उपचुनाव को लेकर तो प्रभात झा ने कहा हम सरकार बना रहे है। वही सिंधिया के समर्थकों के बारे में जब पूछा गया कि ग्वालियर चम्बल से कितने लोग जीतेंगे तो उन्होंने कहा में कोई जोतिष नही फिर भी हम एक बार फिर बहुमत वाली सरकार बनाने जा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में जब बातचीत की तो उनका कहना है कॉग्रेस का ओर कमलनाथ का तो कम है आरोप लगाना और विधायक कोई बिकाऊ नही होता।