दुर्घटना में मृत युवक के परिजन आज शाम तक पहुंचेंगे उज्जैन रायपुर जीआरपी की मदद से हुई शिनाख्त, दर्ज थी गुमशुदगी देवासरोड पर सड़क दुर्घटना में मृत युवक की शिनाख्त रायपुर जीआरपी की मदद से स्थानीय पुलिस द्वारा देर शाम कर ली गई। आज शाम तक परिजन उज्जैन पहुंचेंगे। मृतक युवक की परिजनों ने रायपुर के सिविल लाईन क्षेत्र में खामडी थाने पर उसकी 4 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। नरवर थाने के एएसआई राजेशसिंह जाट ने बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे मताना कला पोद्दार स्कूल के सामने सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। जिसकी मौके पर मौत हो गई थी। मृतक के पास रायपुर से भोपाल और उज्जैन के लिये बुक कराया गया रेलवे का रिजर्वेशन टिकीट मिला था। जिस पर सुमित टांडी नाम लिखा हुआ था। टिकीट के आधार पर रिजर्वेशन कार्यालय से संपर्क करने पर सामने आया कि रायपुर में काउंटर नम्बर 9 से टिकीट बुक कराया गया है। जिसके आधार पर रायपुर जीआरपी से संपर्क कर उसके परिजनों की तलाश शुरु की गई। खामड़ी थाना क्षेत्र में परिजनों के मिलने पर सामने आया कि उसकी गुमशुदगी दर्ज है।