Former captain Kapil Dev strongly believes that split captaincy will not in favour of the Indian cricket team and added that there is a chance it could lead more differences. “An MNC cannot have two CEOs”, said former India skipper Kapil Dev on Friday evening at the HT Leadership Summit which was held virtually. Should Rohit Sharma take over from Virat Kohli in the T20 format at least? This topic has picked up momentum after IPL 2020 with Rohit winning the trophy a fifth time with Mumbai Indians.
टीम इंडिया के महान कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. कपिल देव ने स्पिलिट कैप्टेंसी को लेकर बड़ी बात कही है. कपिल देव किसी भी मूड में नहीं हैं कि कप्तानी पद से कोहली को हटाया जाए. कहा ये जा रहा है कि कम से कम टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को मिलनी चाहिए. इस वजह से कोहली के कंधे पर से बोझ भी हटेगा. साथ ही रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी बतौर कप्तान शानदार रहा है. तो रोहित टीम इंडिया को बड़ा टूर्नामेंट जीता सकते हैं. जिस तरह उन्होंने पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल का चैंपियन बनाया है. कई दिग्गजों का ये भी मानना है कि रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान हैं.
#KapilDev #RohitSharma #ViratKohli