Rohit Sharma started his fitness training at the National Cricket Academy here on Thursday.Rohit is not part of India's limited overs squad for the Australia tour and selectors included him in the revised Test squad after he played two IPL games for Mumbai Indians besides the final.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा दौरे पर जाने से पहले पूरी तरह फिट होने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए हैं। रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे। वे कई मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन प्लेऑफ में टीम के कप्तान थे। उन्होंने फाइनल में मुंबई इंडियंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था।
#IndiavsAustralia #RohitSharma #NCA