Indian Opener Rohit Sharma against Australia, set a new world record by becoming the fastest to reach 7000 ODI runs as opener in Rajkot. Rohit Sharma overtakes Hashim Amla and Sachin Tendulkar. Earlier, Hashim Amla had completed 7000 ODI runs in 147 innings and Sachin reached this milestone in 160 innings. While it took Rohit 137 innings to reach the milestone.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए है. बतौर ओपनर रोहित अब सात हजारी बन गए हैं. और इसके लिए हिटमैन शर्मा ने मात्र 137 पारियों का सहारा लिया है. इस मामले में रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने 7000 रनों का आंकड़ा महज 147 पारियों में छुआ था. जबकि सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने बतौर सलामी बल्लेबाज सात हजार रन 160 वनडे पारियों में बनाया था.
#SachinTendulkar #RohitSharma #INDvsAUS