नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर बेकाबू हो गया है। इस वजह से नोएडा जिला प्रशासन ने संक्रमण पर रोक लगाने के लिए बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग का फैसला किया है। दिल्ली से नोएडा आने जाने वालों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाली गाड़ियों की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी। इसके लिए डीएनडी बॉर्डर, चिला बॉर्डर और मेट्रो स्टेशनों पर स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस की टीमें तैनात रहेंगी, जो किसी भी व्यक्ति को रोक कर आकस्मिक रूप से उसकी कोरोना जांच करेंगी।