The Delhi-Noida Chilla Border, which has been closed for the last 12 days, has now been opened due to the demonstration of farmers against the agricultural laws. Now those coming to Delhi will not have trouble, let us tell you that the farmers sitting on the strike on the shout border met Defense Minister Rajnath Singh and Agriculture Minister Narendra Singh Tomar on Saturday. During this, the border was opened for traffic after the consent of both the parties.
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के चलते पिछले 12 दिनों से बंद पड़े दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर को अब खोल दिया गया है. अब दिल्ली आने जाने वालों को परेशानी नहीं होगी,आपको बता दें कि चिल्ला बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों पक्षों में बनी सहमति के बाद बॉर्डर को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया.
#FarmersProtest #DelhiNoidaBorder #ChillaBorder