Farmers Protest Update: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर (Delhi-Noida Border) पर किसानों का भारी जमावड़ा होने से लंबा ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) लग गया है। इस जाम की वजह से दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आने जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही मुश्किल परिस्थिति में एक एंबुलेंस (Amulence) भी फंस गई। जिसे जाम से निकालने के लिए पुलिस वालों (Police) का काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
#KisanAndolan #FarmersProtest #DelhiNoidaBorder