भारतीय नौसेना (Indian navy) के युद्धाभ्यास (Malabar Exercise) का दूसरा चरण मंगलवार को उत्तरी अरब सागर में शुरू होगा। इसमें भारतीय नौसेना का विक्रमादित्य विमानवाहक पोत (INS Vikramaditya) , अमेरिकी विमान वाहक पोत निमित्ज (USS Nimitz) और ऑस्ट्रेलिया एवं जापान की नौसेना की अग्रिम मोर्चो पर तैनात पोत चार दिन तक सघन युद्धाभ्यास करेंगे।
#MalabarExercise #IndianNavy #INSVikramaditya