चीन (china) की बढ़ती दादागीरी के खिलाफ भारत-अमेरिका (America)-ऑस्ट्रेलिया (Australia) और जापान (Japan) ने मालाबार-2020 नवल एक्सरसाइज का फेज 2 शुरू कर दिया है.... मालाबार एक्सरसाइज (Malabar Exercises) में अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया को शामिल कर भारत ने चीन को साफ संदेश दे दिया है..... कि अब उसकी चालबाजी को रोकने में भारत भी कोई संकोच नहीं करने वाला....
#MalabarExercise #IndianNavy #INSVikramaditya