A weapon-firing sequence was performed on Day 3 of the four-nation naval war games "Malabar 2020" in the Bay of Bengal, off Visakhapatnam.India, the US, Japan and Australia began their largest joint naval exercises in over a decade on Tuesday, seen as part of efforts to balance China's military and economic reach in the region.
भारत समेत चार देशों के नौसैनिक युद्ध अभ्यास मालाबार 2020 के तीसरे दिन बंगाल की खाड़ी में विशाखापट्टनम के पास उन्नत किस्म के हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में भारत के अलावा अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया की नौसेना शामिल है. पिछले एक दशक से हो रहे ऐसे अभ्यास ने मंगलवार को चीन को क्षेत्रीय सैनिक प्रभुत्व और आर्थिक गतिविधियों को कमतर करने की दिशा में कड़ा संदेश दिया है.देखें वीडियो
#MalabarExercise #BayOfBengal #Vishakhapatnam