क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक व्यापक साझेदारी (Regional Comprehensive Economic Partnership-RCEP) एक व्यापारिक करार है, जो दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (Southeast Asian Countries) के समूह आसियान के 10 सदस्यों और चीन सहित 15 देशों के बीच हुआ है. इस व्यापारिक करार का मकसद आरसीईपी में देशों के बीच व्यापार को सुगम बनाना है. आरसीईपी में भारत भी शामिल था, मगर अपने व्यापारिक हितों को लेकर पिछले साल भारत इससे निकल गया था.
#RCEP #China #India