China is not backing down from its antics on the Indo-China border regarding Arunachal Pradesh. Sometimes China establishes villages in Arunachal, and sometimes it names the places in that area according to its own. India has always strongly objected to its antics. It has been showing. Even after repeated warnings from India, China's actions are not taking the name of stopping.Here, the Congress has targeted the central government for these antics of China. Will keep doing it. When will the government of our country break its fast of silence.
चाइना भारत को लेकर अपनी गुस्ताख हरकतों से लगातार बाज नहीं आ रहा है.अरुणाचल प्रदेश को लेकर इंडो-चाइना बॉर्डर पर चीन अपनी हरकतों से पीछे नहीं हट रहा है.कभी चाइना अरुणाचल में गांव बसा देता है तो कई वह उस इलाके में जगहों का अपने हिसाब से नामकरण देता है.उसकी इस हरकतों पर भारत हमेशा कड़ी आपत्ति जताता आया है.भारत की बार-बार की चेतावनी के बाद भी चाइना की हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं.इधर चाइना की इन हरकतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है.कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार यह सब कब तक बैठकर देखती रहेगी....हमारे देश की सीमाओं में घुसकरर गांव बसाने वालों को हम कब तक उन्हे माफ करते रहेंगे.कब हमारे देश की सरकार अपना मौन व्रत खोलेगी.
#Indiachinaclash #indochinarealation #Arunachalpradeshdispute
India china clash, indo china realation, India china war, Arunachal pradesh dispute, india China, India China Dispute, why China trying to capture Arunachal Pradesh, What is NEFA, mcmahon line, अरुणाचल प्रदेश, इंडो-सिनो वॉर, भारत चीन, चीन वॉर, अरुणाचल प्रदेश, भारत, चीन, भारत-चीन, अरुणाचल प्रदेश, अरुणाचल के कई स्थानों के चीनी नाम, विदेश मंत्रालय, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़