सिद्धार्थनगर जिले में रफ्तार का कहर। तेज रफ्तार बलेनो पुलिया से टकराई।6 की मौके पर मौत, चार घायल घायलों का चल रहा जिला चिकित्सालय में इलाज। सिद्धार्थनगर से मुंडन संस्कार में शामिल होने मैरवा (बिहार) जा रहे थे लोग। सदर थानाक्षेत्र के मधुबनिया चौराहे से आगे की घटना।