औरैया: जिले की कोतवाली बिधूना क्षेत्र के एरवाकटरा मार्ग पर नकेड़ी पुलिया के समीप तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गये। बतादें पिंकू अपनी पत्नी पुष्पा देवी एवं पुत्र आर्यन के साथ किशनी, मैनपुरी से बिधूना आ रहा था जैसे ही वह कस्बे में प्रवेश कर रहा था उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह दूर जा गिरा। घटना के बाद चालक बोलेरो लेकर मौके से फरार हो गया। 108 एंबुलेंस से दम्पति व उसके पुत्र को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक पिंकू को मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।