शाजापुर। थाना सुंदरसी के अंतर्गत हापा खेड़ा दौड़ पर तेज रफ्तार बाइक सवार युवक रात के अंधेरे में असंतुलित होकर गिर गई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सुंदरसी एफ आर वी 12 को सूचना प्राप्त हुई थी कि हापा खेड़ा जोड़ पर एक बाइक सवार युवक बीच रास्ते में गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही डायल 100 पायलट पायलट मुबारिक खान,आरक्षक कमलेश आंवले मौके पर पहुंचे। युवक को जिला अस्पताल शाजापुर लेकर आए जहां उसका उपचार जारी है। आरक्षक कमलेश आंवले ने बताया कि युवक का नाम विजय पिता संतु उम्र 48 वर्ष निवासी गलपुरा उज्जैन जिला का बताया जा रहा है। जिसके मोबाइल और आधार के नंबर से पूरी जानकारी जुटाई गई है परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है।