महीनों तक चले लॉक डाउन और अन्य बंदिशों के बाद यह पहला मौका है जब देशभर में किसी त्यौहार को लेकर काफी धूम है। दिवाली की खुशियां और रौनक सभी जगह देखी जा सकती है। जहाँ एक तरफ अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजाई गई है तो वहीं इंदौर के पितृ पर्वत पर विराजे हनुमान भी दिवाली पर रामजी के स्वागत की तैयारियों में पीछे नहीं है। पितृ पर्वत को काफी सुन्दर रूप से सजाया गया है तथा आतिशबाज़ी भी शुरू हो गई है, जिसका नज़ारा आप वीडियो में देख सकते है।