इंदौर के पित्र पर्वत पर विश्व के सबसे विराट अष्ट धातु हनुमान प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बीती 19 फरवरी से लगातार जारी है। हाल ही में जहां प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कलश यात्रा इंदौर में निकलने का दावा किया जा रहा है, वहीं अब 3 मार्च को इंदौर में नगर भोज का आयोजन भी महोत्सव समिति द्वारा किया जाएगा। आयोजन के संदर्भ में आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और समिति के संरक्षक कैलाश विजवर्गीय इंदौर में एक बार फिर मीडिया से रूबरू हुए।विजयवर्गीय ने बताया कि महोत्सव समिति द्वारा 3 मार्च को इंदौर में नगर भोज का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 10 लाख लोगों के लिए 10 अलग-अलग स्थानों पर चूल्हे लगाकर भोजन प्रसादी तैयार करने की व्यवस्था करवाई जा रही है।